उधम सिंह नगर : उधमसिंह नगर जिले में ढाई साल के बच्चे की पानी के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। जिससे परिवार और गांव में मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ मामा के घर आए ढाई साल के मासूम की रविवार को सोख्ते के लिए बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दिनेशपुर के कालीनगर निवासी दीपांकर राय की पत्नी पूजा रविवार को अपने ढाई साल के बेटे रेयांश के साथ वार्ड संख्या सात स्थित अपने भाई पंकज के घर आई थी। शाम के समय रेयांश खेलता हुआ घर के पीछे चला गया।
इस दौरान वह हैंडपंप के पानी के लिए बने गहरे गड्ढे में गिरकर डूब गया। घर के आंगन में रेयांश को न पाकर उसकी खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान गड्ढे में मासूम को उतराता देख परिजनों के होश उड़ गए। उसे तुरंत गड्ढे से निकालकर सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर दिनेशपुर से पिता और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता मजदूरी करते हैं। रेयांश की दो बड़ी बहनें हैं।