उत्तराखंड : धरी की धरी रह गई भाजपा नेता की दबंगई, सिपाही को झुलसाया, पुलिस ने भेजा जेल

रुद्रपुर । रुद्रपुर में बीते दिन भाजपा नेता की हनक देखने को मिली. लेकिन उनकी हनक धरी की धरी रह गए. पुलिस ने अपना काम किया और बताया कि कानून सबके लिए बराबर है चाहे सत्ता धारी हो. सिपाही ने पुलिस लाइन के गेट में प्रवेश करने से रोका तो भाजपा नेता समेत उसके साथियों ने सिपाही से बदसलूकी की और उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन गेट पर बुधवार शाम कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह राणा डयूटी पर मौजूद था। उसी दौरान बोलेरो नियो कार(UK05 D 6003) पर सवार भाजपा नेता वहां पहुंचे तो कांस्टेबल ने रोका। इस पर युवकों ने पुलिस लाइन में जबरन घुसने की कोशिश की। लक्ष्मण ने उन्हें अंदर से जाने से मना किया तो इसे लेकर नोंकझोक होने लगी। इस पर आरोपित रौब दिखाते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे डाली और धरने पर बैठ गए थे। विवाद इतना बढ़ जाता है भाजपा नेता कांस्टेबल राणा पर हमलावर हो गए और ज्वलनशील पदार्थ गिरने से लक्ष्मण झुलस गए।

पुलिस ने घटना के समय मौजूद कांस्टेबल दीपक बोरा की तहरीर पर दर्पण कुमार पुत्र दुर्गाराम निवासी कुंजनपुर गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, विनोद कुमार पुत्र बहादुर राम निवासी कुंजनपुर गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, दीपक उप्रेती पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ग्राम नैनोली पिथौरागढ़, अजय उप्रेती पुत्र ललित मोहन निवासी धुरा अल्मोड़ा बताया है। कांस्टेबल के दोनों हाथ झुलस गए है उनका अस्पताल मं इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *