Home / बड़ी खबर / उत्तराखंड पुलिस विभाग से बुरी खबर, सड़क हादसे में दारोगा की मौत, पिकअप वाहन से टक्कर

उत्तराखंड पुलिस विभाग से बुरी खबर, सड़क हादसे में दारोगा की मौत, पिकअप वाहन से टक्कर

उत्तराखंड पुलिस विभाग से बुरी खबर है बता दे कि उत्तराखंड पुलिस विभाग ने सड़क हादसे में आज अपना एक जवान को दिया.

मामला उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र की नादेही चौकी क्षेत्र का है जहाँ फीका पुल के पास एक पिकअप वाहन ने बुलेट सवार दरोगा (एएसआई) को टक्कर मार दी. जिसमें दरोगा की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लेकिन पिकअप चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैलपड़ाव में आईआरबी में दरोगा के पद पर तैनात पुष्कर चंद जोशी आज डाक देने नजीबाबाद गए थे. जहां से वापसी के दौरान जसपुर नादेही रोड पर फीका पुल के पास उन्हें एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर जोशी चंपावत के रहने वाले थे. दरोगा के शरीर पर मल्टीपल इंजरी आई है, जिस कारण उनकी मौत होना प्रतीत हो रहा है.

इस खबर से उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *