मीडिया और पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन अगर उसी के नाम पर गलत काम किया जाए तो इससे मीडिया जगत शर्मसार होता है। वहीं शहर में कहीं ऐसे पत्रकार भी बढ़ गए हैं जो सिर्फ आईडी लेकर घूमते हैं और उगाही का काम करते हैं। सूचना विभाग को ऐसे पत्रकारों पर कार्रवाई करने की जरूरत है.
ताजा मामला उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर का है जहां तथाकथित पत्रकार के पैसे लेने की वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.. वीडियो के अनुसार बताया जा रहा है कि किसी मामले को लेकर तथाकथित पत्रकार के द्वारा पुलिस के नाम पर पैसे की डिमांड की गई जिसमें पीड़ित व्यक्ति ने तथा तथाकथित पत्रकार के कार्यालय पहुंचकर 19000 रुपए दिए.
वहीं तथाकथित पत्रकार के द्वारा ₹20000 की डिमांड की जा रही है और तत्काल कार्रवाई की बात कही जा रही है. वीडियो में तथाकथित पत्रकार के द्वारा बताया जा रहा है कि ₹20000 रुपये देकर ₹100000 का काम कराया जाएगा और दूसरा पक्ष अगर ₹100000 लेकर भी पुलिस के पास जाएगा तो कार्रवाई नहीं होगी.पूरे मामले में वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है..
इस पूरे मामले और वीडियो का संज्ञान लेते हुए उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तत्काल जांच के आदेश दिए और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है.. उन्होंने कहा पुलिस के नाम पर पैसे लेने का मामला गंभीर है पूरे मामले की जांच की जाएगी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं।
मंजूनाथ टीसी, एसएसपी उधमसिंहनगर