देहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग से बडी़ खबर है। बता दें कि एक बार फिर से उत्तराखंड पुलिस विभाग में तबादले हुए हैं। आज सोमवार को 4 आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।
आदेश के अनुसार अब तक उधम सिंह नगर एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस बरिंदर जीत सिंह का भी तबादला हुआ है। बरिंदर जीत सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं अब तक अल्मोड़ा एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे मंजूनाथ टी सी को उधमसिंह नगर एसएसपी की कमान सौंपी गई है। वहीं ममता बोहरा को अपर पुलिस अधीक्षक, रुद्रपुर से अपर पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना, देहरादून की जिम्मेदारी संभाल रही रेनू लोहनी को अपर पुलिस अधीक्षत, सतर्कता सेक्टर देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।