उत्तराखंड : IPS की जांच के बाद भाजपा पार्षद पर पॉक्सो केस दर्ज, महिला और उसकी नाबालिग बेटी ने लगाया गंभीर आरोप

रुद्रपुर : उत्तराखंड में लगातार दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले बढ़ रहे हैं जिसमें लगातार पुलिस गिरफ्तारी भी कर रही है लेकिन अगर सरकार चलाने वाले नुमाइंदे ही ऐसी हरकत करें तो फिर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान झूठा साबित होता है। जी हां ताजा मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का है जहां पर भाजपा पार्षद पर मुकदमा दर्ज किया गया है वह भी एक महिला और नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप पर।

बता दें कि नगर निगम के वार्ड नंबर 8 के भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर गंभीर आरोप लगे हैं। होली के दिन ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और नाबालिग ने उन पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया। इस मामले की जांच आईपीएस अधिकारी व एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने की, जिनकी प्रारंभिक जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया और कहा कि हैरानी की बात यह है कि केस दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है। पार्टी की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, यह मामला इस बात का ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे सत्ता के संरक्षण में कुछ सफेदपोश अपराधी कानून की पकड़ से बच निकलते हैं और पुलिस पर भी राजनीतिक दबाव बनाकर कार्रवाई को प्रभावित करते हैं। आज के दौर में ऐसे सफेदपोश अपराधी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं। वे न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देते हैं, बल्कि समाज में अपराध को बढ़ावा देने का माध्यम भी बन जाते हैं। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि वह किसी भी प्रकार के राजनीतिक हस्तक्षेप से ऊपर उठकर सख्त कार्रवाई करे, ताकि ऐसे तत्वों पर लगाम लगाई जा सके और समाज में न्याय और सुरक्षा की भावना बनी रहे।

बाइट- गरिमा दसौनी, कांग्रेस प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *