देखिए एक्सक्लूसिव video : अपने बयान से पलटी महिला, बोली- DGP सर नहीं चाहती कोई कार्रवाई, क्या सस्पेंड कोतवाल होंगे बहाल?

उधमसिंह नगर : जसपुर कोतवाल अशोक कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उधमसिंह नगर में एक महिला ने डीजीपी से कोतवाल की शिकायत की थी और गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन अब महिला पलट गई है। महिला ने पुलिस को बयान दिया है।

आपको बता दें कि बीते दिन डीजीपी अशोक कुमार से पुलिस मुख्यालय में मुलाकात कर महिला ने जसपुर कोतवाल अशोक कुमार पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। महिला ने डीजीपी को सुबूत के तौर पर वीडियो दिखाई थी। इसके बाद डीजीपी के निर्देश पर जसपुर के कोतवाल अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था और कप्तान ने भी विभागीय कार्रवाई की बात कही थी लेकिन 24 घंटे के अंदर महिला अपने बयान से पलट गई है।

बता दें कि आरोप लगाने वाली महिला ने अब डीजीपी के पास पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि उसने आवेश में आकर कोतवाल की शिकायत की थी अब इस मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करना नहीं चाहती। कोतवाल की छवि धूमिल होने बाद महिला पलट गई। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या सस्पेंड कोतवाल अशोक कुमार अब बहाल होंगे या कोई कार्रवाई उन पर होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *