काशीपुर- काशीपुर से बड़ी खबर, जहां 21 सितंबर की रात निकले बिना अनुमति जुलूस ने पूरे शहर का माहौल बिगाड़ दिया। भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया, सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और हिंसा फैलाने की कोशिश की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और बाकि आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का साफ संदेश है कि काशीपुर में कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और शांति-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।