विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है । कोशिश करने वालों के द्वारा हिन्दु धर्म की भावनाओं को भडक़ाने की मंशा से एक खाली प्लाट में प्रतिबंधित पशु व बछड़े को काटकर फेंक दिया गया है। इससे गुस्साए गौ-रक्षा सेवा दल व हिन्दुवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने नारेबाजी शुरु कर दी है। यहीं नहीं घटना के बाद भाजपा-कांग्रेस के लोग आमने-सामने भी आ गए। वहीं, सूचना पर एसएसपी समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया है।
बता दें कि रुद्रपुर में गगन ज्योति बारात घर के सामने खाली पड़े एक प्लॉट में प्रतिबंधित पशु व बछड़े का शव निर्मम तरीके से काटकर फेंका गया है। कटे शव के मिलने के बाद गौ-रक्षा सेवा दल एवं हिन्दुवादी संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल भी पहुंचे और जमकर हंगामा हुआ। शवों को देखकर लोगों का गुस्सा भी बढ़ गया। जिसकी सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचे और सभी को शांत कराया। एक बार कांग्रेस-भाजपा के नेताओं के आमने-सामने आ गये। पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। वहीं, गुस्साए लोगों ने पुलिस को 24 घंटे का वक्त देते हुए घटना का खुलासा करने की मांग की है।
पुलिस सभी को शांत कराकर घर भेजने की कोशिश कर रही है। हिन्दुवादी संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा इस घटना का खुलासा नहीं होता है तो 25वां घंटा उनका होगा।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। साथ ही उन्होंने माहौल को खराब करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान एसएसपी समेत पुलिस फोर्स लाचार दिखा। वो विधायक को पकड़ने दौड़े लेकिन विधायक ने उनके छिटक दिया और मारने के लिए आगे दौड़े। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने भद्दी गालियां भी दी।












