उत्तराखंड की राजनीति से बडी खबर है. बता दें कि पूर्व भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल टिकच मिलने से नाराज हो गए थे और वो बागी हो गए थे वहीं राजकुमार ठुकराल की अब कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है।
जी हां ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजकुमार ठुकराल के घर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पहुंचे हैं जिसे राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि अभी खुद ठुकराल और आर्य ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन अटकलें लगाई जा रही है।
आपको बता दें कि विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर से दो बार विधायक रहे हैं. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसके बाद वो बागी हो गए थे और निर्दलीय चुनाव लड़े थे। उन्हें 27000 से अधिक वोट मिले थे।
खबर है कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एलाइंस कॉलोनी स्थित राजकुमार ठुकराल के घर पहुंचे और इस दौरान उनके साथ कई वरिष्ठ नेता भी हैं। इन नेताओं में हिमांशु गाबा, हरीश पनेरु डॉ उपाध्याय समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। खबर है कि राजकुमार ठुकराल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं.। बता दें कि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले एक बार वह कांग्रेस में भी शामिल हो चुके हैं और अ