उत्तराखंड में बदमाशों, शराब माफियाओं, भू माफियाओं, अपराधियों, नशा तस्करों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी बैखोफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं, आए दिन हत्या जैसी बड़ी घटनाएं हो रही हैं. हालांकि पुलिस आरोपियों को सलाखों के पीछे भी भेज रही है लेकिन बदमाशों में वर्दी का कानून का जरा भी खौफ नहीं है. ताजा मामला उधमसिंह नगर के गदरपुर का है जहां सामान लेने गए एक युवक की किराना की दुकान से बाहर बुलाकर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव खानपुर पश्चिम निवासी जसवीर सिंह (29) उर्फ पिच्चू पुत्र गुरबख्श सिंह खेतीबाड़ी करता था। वह शुक्रवार शाम करीब साढ़े 7 बजे पास के ही गांव बहरावजीर स्थित राकेश किराना स्टोर पर एक साथी के साथ सामान लेने गया था।
तभी इस दौरान बाइक सवार दो युवक आए और आवाज देकर जसवीर को दुकान के बाहर बुलाया। जसवीर जैसे ही दुकान के बाहर आए, वैसे ही बाइक सवार एक युवक ने गोली मार दी। जसवीर लहूलुहान होकर नीचे गिर गया और आसपास हड़कंप मच गया। आरोपी मौके से फरार हो गयाजैसे ही लोग मौके पर पहुंचे तब तक आऱोपी रफ्फू चक्कर हो गए थे। एम्बुलेंस से आनन फानन में उसे सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वहीं पुलिस ने मौके से जसवीर के साथी को हिरासत में लिया औऱ पूछताछ की। जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर जसवीर से किसी का विवाद हो गया था।हालांकि अभी ये जानकारी नही मिल पाई है कि आखिर जसवीर की हत्या क्यों की गई। मृतक अविवाहित था.