रुद्रपुर- किच्छा कोतवाली क्षेत्र के शान्तिपुरी में जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर गोविंद सिंह रौतेला द्वारा शान्तिपुरी नम्बर 2 निवासी मुकेश उर्फ मुक्कू टाकुली को गोली मार दी थी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर कल किच्छा पुलिस ने तीन आरोपियो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया था। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। कल देर रात पुलिस ने तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि 1 जुलाई को जुआ खेलने के दौरान शान्तिपुरी नम्बर 4 के पास विमको फार्म पर दो लोगो में पैसों की लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान गोविंद सिंह रौतेला द्वारा मुक्कू को 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी थी। जिसमे मुक्कू गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित का इलाज अभी भी बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल में चल रहा है। गोली कांड की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी कर ली है।
साथ ही मुक्कू से लूटी गयी रकम में से 41 हजार रुपये भी बरामद किए गए। आरोपी दीपू गढ़िया से एक अवैध तमंचा 315 बोर ओर एक जिंदा कारतूस,आरोपी गोविंद सिंह रौतेला से घटना में इस्तेमाल तमंचा, 41 हजार रुपये, एक बाइक भी बरामद की है। गोविंद रौतेला के खिलाफ दो मुकदमे थाना लालकुंआ व एक पन्तनगर में दर्ज है। जबकि दीपू गढ़िया के खिलाफ पन्तनगर थाने में मुकदमा दर्ज है।