उत्तराखंड से इस वक्त की बडी़ खबर रुद्रपुर के आजादनगर से सामने आलही है जहां अचानक जहरीली गैस के रिसाव से अफरा तफरी मच गई। अचानक घरों में मौजूद लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो लोग घर छोड़कर बाहर भागने लगे. इससे शासन प्रशासन समेत क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस, फायर और एसडीआरएफ समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित क्षेत्र को खाली कराकर रेशक्यु अभियान शुरू किया. रेस्क्यू के दौरान गैस की चपेट में आये लोगों को जिला अस्पताल भेजना शुरू किया। गैस रिसाव इतना खतरनाक थी कि रेस्क्यू अभियान में जुटे किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीओ ट्रैफिक आशीष भारद्वाज के साथ ही एसडीआरएफ के 3 और 3 पुलिस के जवान भी इसकी चपेट में आये। कुल 32 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमे 3 लोगों की नाजुक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार एक कबाड़ी के गोदाम में रखे सिलेंडर से रिसाव हुआ था। इस सिलेंडर को जंगल में ले जाकर डिस्पोज किया गया।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। सूचना पर डीएम समेत एसएसपी और सीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों का हाल जाना।