उत्तराखंड में गजब : नामांकन से रोकने के लिए पकड़म-पकड़ाई, आगे-आगे अजय तिवारी, पीछे-पीछे अरविंद पांडे

रुद्रपुर: भाजपा से किच्छा से टिकट की मांग कर रहे अजय तिवारी ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता अजय तिवारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने उन्हें चुनाव लड़ाने का निर्णय दिया है और वह इस निर्णय का सम्मान करते हुए चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरेंगे।

लेकिन वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा युवा नेता अजय तिवारी किच्छा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पूर्ण तैयारी कर रहे थे और टिकट की आस लिए बैठे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसके बाद वो बागी हुए और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया। अब भाजपा को इससे डर है कि कहीं किच्छा से मौजूदा विधायक राजेश शुक्ला हार ना जाए और इसलिए  कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे अजय तिवारी को नामांकन करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। अजय तिवारी चुनाव ना लड़े इसलिए हालात ये हो गए हैं कि अजय तिवारी आगे आगे और अरविंद पांडे पीछे पीछे, अजय तिवारी ने अपनी जान को खतरा बताया है।

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे अपने दल बल के साथ अजय तिवारी को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक हाथ नहीं लगे। वहीं खबर है कि अजय तिवारी आज नामांकन करेंगे। अब देखना वाली बात होगी कि क्या अजय तिवारी मंत्री जी के हाथ लगेंगे औऱ वो नामांकन कर पाएंगे।

अजय तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के अंदर अहंकार आ चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर ही मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के सर्वे में वह सबसे आगे थे लेकिन फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिला। तिवारी ने कहा कि बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ जुड़े हैं और सभी सामूहिक इस्तीफा देकर उनके साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी पूरी आस्था है लेकिन प्रदेश स्तर में उनकी दावेदारी की अनदेखी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *