आज टिहरी जिले के थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में दो स्कूटी सवार महिलाएं दो बच्चों समेत खाई में गिर गई जिनमें से एक महिला की मौत हो गई।बाकी तीन को रेस्क्यू करके अस्पताल भेजा गया।
थाना नरेंद्र नगर के माध्यम से सूचना मिली कि एक स्कूटी जिसमें दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे गुजाराडा रोड़ पर लोहे के पुल से पहले करीब 60 मीटर नीचे गिर गये है। प्राप्त सूचना पर फायर सर्विस की यूनिट मौके पर पहुंची तो स्कूटी रोड पर अनियंत्रित होकर फिसलने के उपरांत स्कूटी सवार दो महिलाएं और दो बच्चे सड़क मार्ग से 60 मीटर खाई में गिरे थे, जिनको फायर सर्विस नरेंद्र नगर, थाना नरेंद्र नगर, एसडीआरएफ कर्मियों के द्वारा 2 महिला व 2 बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में रोड़ तक पहुंचाया गया, जिसमें से एक महिला उम्र 28 की मृत्यु हो गई, और एक महिला और दो बच्चों को 108 के माध्यम से जॉली ग्रांट अस्पताल भेजा गया।