उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर है। पुलिस लाइन चंबा में तैनात हेड कांस्टेबल 141cp संदीप कुमार का एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान आज प्रातः 05 बजे निधन हो गया है।
बता दें कि 10 फरवरी को अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बुराड़ी नई टिहरी द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था। दिवंगत पुलिसकर्मी वर्ष 2001 एक बैच के पुलिस आरक्षी थे और मूल रूप से जनपद हरिद्वार के रहने वाले थे।उक्त कर्मी के निधन पर समस्त पुलिस परिवार शोकाकुल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल ने दिवंगत के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की है।