सीएम आवास-राजभवन और कैबिनेट मंत्री के आवास के पास प्रसिद्ध काली मंदिर के अंदर सीवर की गंदगी से लोगों में आक्रोश, सीएम-राज्यपाल से करेंगे मुलाकात- सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवासों से पांच सौ मीटर से कम दूरी पर व राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जो क्षेत्रीय विधायक भी हैं के घर के बगल में कैंट रोड हाथीबड़कला स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में मॉल का सीवर की गंदगी घुस जाने से हाथीबड़कला कैंट रोड के नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को फोन कर मैके पर आने का अनुरोध किया जिस पर धस्माना तत्काल मैके पर पहुंचे जहां मंदिर के प्रांगण में सीवर बहता देख दंग रह गए। नागरिकों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने श्री धस्माना को मंदिर प्रांगण का दौरा करवाया जहां मॉल व सड़क पर बने गंदे नाले का पानी बह कर मंदिर की सीढ़ियों से होता हुए मंदिर के अंदर भूतल तक पहुंच रहा जिससे पूरे प्रांगण में बदबू फैलने व मंदिर की बाउंड्री वॉल को नुकसान पहुंचा रहा है।

मंदिर समिति के पदाधिकारी सुनील अग्रवाल ने धस्माना को बताया कि स्थानीय नागरिकों ने अनेक बार जल संस्थान, नगर निगम व जिलाधिकारी से इस बाबत शिकायत की और यहां तक कि पिछले दिनों भरी बारिश में जब गंदा पानी कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी के सरकारी आवास पर घुस गया तो आनन फानन में नगर निगम के लोगों ने मंदिर की बाउंड्री के साथ मालवा डाल कर पानी को रोकने का प्रयास किया किंतु अभी भी ना तो नाले का निर्माण पूरा किया गया है और ना ही मॉल से आने वाला सीवर का मल मूत्र रोका गया है जिससे मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है और पूरे इलाके में दुर्गंध से लोग परेशान हैं।

सूर्यकांत धस्माना ने स्थानीय नागरिकों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में जिलाधिकारी व नगर निगम के नगर आयुक्त से मिल कर समस्या का समाधान करवाएंगे और अगर एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे इस संबंध में मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल से मिल कर समस्या का हल करवाएंगे।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित विजेंद्र पैन्यूली,समिति के सुनील अग्रवाल ,राजेंद्र असवाल, गंभीर सिंह खरोला,राकेश खरोला,बृजभूषण, सुरेश बक्शी,कपिल चौधरी,जितेंद्र भंडारी,नितिन, सविता, तृप्ता देवी आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सादर सूर्यकांत धस्माना वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *