देहरादून ;आज मुख्यमंत्री ने थाना डालनवाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने पर वउनि व अन्य पुलिस बल ड्यूटी पर मुस्तैदी से मौजूद मिला। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा थाने के मालखाने तथा सीसीटीएनएस के कार्यों का निरीक्षण करते हुए इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही थाने में प्राप्त शिकायतों एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के विषय में जानकारी ली गई।
इस दौरान थाने में आए फरियादियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुए थाने में नियुक्त कर्मचारी द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में भी विस्तृत जानकारी लेते हुए थाने पर उपस्थित वरिष्ठ उप निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों को थाने में फरियादियों के साथ उच्च कोटि का व्यवहार बनाए रखने व उनके शिकायतों का तत्काल निस्तारण किए जाने तथा थाना परिसर में गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च कोटि की साफ सफाई रखें जाने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे थाने के निरीक्षण की सूचना मिलने पर देहरादून एसएसपी तत्काल थाना डालनवाला पर पहुंचे।सूचना मिलने के बाद भी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला द्वारा काफी विलंब से पहुंचने पर देहरादून एसएसपी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया ।












