पिथौरागढ़ : बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी फेसबुक आइडी पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमे पोस्टल बैलेट पर एक ही शख्स मुहर लगाचा दिखा और कहते हुए भी सुना गया। इस वीडियो के वायरल होने से उत्तराखंड में हड़कंप मच गया। इस वीडियो को लेकर अब नया मोड़ सामने आया है। यह मामला डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में पोस्टल बैलेट पर एक ही व्यक्ति मुहर लगाता नजर आ रहा था, जो सेना की वर्दी में था।
वायरल वीडियो मामले में पिछौरागढ़ पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने डीडीहाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।
एक दिन पहले डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ लोग गलत तरीके से वोटिंग करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने प्रशासन से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।