देहरादून : आज देर शाम विकास नगर क्षेत्र में तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश की थी जिसमें से एक को दबोच लिया गया था। वहीं दो आरोपी फरार हो गे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी ने पूरे शहर भर की पुलिस को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे और खुदमौके पर पहुंचे।
पहले एक बदमाश से हुई मुठभेड़ लगी गोली
वहीं बड़ी अपडेट है कि आसन बैराज पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। एक बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया है और दूसरा फरार हो गया। आसपास के क्षेत्र में लगातार कांबिंग जारी रही। सारे क्षेत्राधिकार व थानाअध्यक्ष लगातार कांबिंग पर लगाया गया था।घायल बदमाश के दो गोली लगी। उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया। देहरादून एसएसपी खुद मौके पर मौजूद थे।
दूसरे आरोपी से भी पुलिस की मुठभेड़
वहीं दूसरा फरार बदमाश भी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया है। घायल बदमाश के एक गोली लगी है। , उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय ले जाया जाया गया।
घटना में शामिल आरोपियों द्वारा जनपद सहारनपुर में मंडी थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में दो लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। सहारनपुर की लूट की दोनो घटना में आज मुठभेड़ में घायल 25000 का इनामी आरोपी जहांगीर भी अपने साथियों के साथ शामिल था। लूट की जानकारी मिलने पर SOG सहारनपुर की टीम विकासनगर पहुंची और अभियुक्तों के बारे में अन्य जानकारी दी।
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की शिनाख्त की जहागीर के नाम से हुई है जहागीर का अपराधिक इतिहास*
मुकदमा अपराध संख्या 722 /18 धारा 392″,411 में वांछित 25000 का इनामी बदमाश जहांगीर पुत्र असगर अली निवासी कोतवाली सिटी सहारनपुर
आपराधिक इतिहास
1.मु ०अ ०स० -371/13 धारा 307 आईपीसी थाना सदर बाजार
2.मु ०अ ०स० -224/14धारा 307 आईपीसी थाना सदर बाजा
3..मु ०अ ०स० -227/14धारा 307,504,506 आईपीसी थाना सदर बाजार
4.मु ०अ ०स० -281/14धारा 25 A Act थाना सदर बाजार
5..मु ०अ ०स० -576/14धारा 392 IPC सदर बाजार
6.मु ०अ ०स० -586/14धारा 356, तरमीम 392 IPC सदर बाजार
7.मु ०अ ०स० -437/15 धारा 2/3 Gangster act सदर बाजार
8.मु ०अ ०स० -722/18धारा 392,411 IPC सदर बाजार
9..मु ०अ ०स० -743/18धारा 392,IPC सदर बाजार
10..मु ०अ ०स० -237/14धारा 392,IPC जनकपुरी
11.मु ०अ ०स० -238/14धारा 307,IPC जनकपुरी
12.मु ०अ ०स० -79/17धारा 398,401, 307,IPC जनकपुरी
13.मु ०अ ०स० -80/17धारा 25 A Act जनकपुरी
14..मु ०अ ०स० -361/14धारा 307 ipc कोतवाली नगर
15…मु ०अ ०स० -362/14धारा 35 a act कोतवाली नगर
16…मु ०अ ०स० -364/14धारा 411,414,420 कोतवाली नगर
17.मु ०अ ०स० -1/15धारा 2/3गैंगस्टर एक्ट कोतवाली नगर
18.मु ०अ ०स० 49/16धारा 3 up गुंडा एक्ट कोतवाली नग
19.मु ०अ ०स० -90/16धारा 18/20 ndps act कोतवाली नग
20.मु ०अ ०स० -328/17धारा 2/3 Gangster act कोतवालीनग
21.मु ०अ ०स० -574/14धारा 356 ipc सदर बाजार*