सतपुली से 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव मलेठी के निवासी दिव्यांग लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने सतपुली के मशहूर उद्योगपति सुंदर सिंह चौहान पर उनकी कई नाली भूमि कब्जाने का आरोप लगाया और रोते हुए शिकायत को लेकर डीएम आशीष चौहान के दरबार में पहुंचे।
दिव्यांग लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने रोते हुए डीएम ने न्याय की गुहार लगाई और सुंदर सिंह चौहान पर कार्रवाई की मांग की। वहीं लक्ष्मण सिंह बिष्ट की शिकायत सुनकर डीएम आशीष चौहान ने सतपुली एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करने की आदेश दिए हैं।
मलेठी निवासी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि 2010 में उनकी मां और चाचा ने अपनी एक जमीन सुंदर सिंह चौहान को बेची थी लेकिन अब जिस जमीन पर सुंदर सिंह चौहान अपना हक जता रहा है वह जमीन उन्होंने कभी नहीं बेची है बल्कि उन्होंने कब्जाई है। लक्ष्मण सिंह बिष्ट दिव्यांग है और 400०-5000 रुपये में एक होटल में नौकरी करते हैं। उनका कहना है कि गरीब को बेवाकूफ बनाकर सुंदर सिंह चौहान ने उनकी जमीन कब्जाई है।
वहीं सुंदर सिंह चौहान ने इन आरोपों को नकारा है। उनका कहना है कि उनके चाचा और मां ने जमीन बेची थी जबकि इसके कोई साक्ष्य नहीं है लक्ष्मण सिंह बिष्ट और उनके भाइयों को कहना है कि उनकी जिस जमीन पर सुंदर सिंह चौहान अपना हक जता रहा है वह जमीन उनको नहीं बेची बल्कि 2010 में एक जमीन उनकी मां और चाचा ने बेची थी। फिलहाल डीएम आशीष सिंह चौहान ने सतपुली एसडीएम को इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं और दिव्यांग लक्ष्मण सिंह बिष्ट को आश्वासन दिया है साथ ही मामला सही पाए जाने पर डीएम ने मुकदमा दर्ज करने की भी आदेश दिए हैं।
आपको बता दे कि सुंदर सिंह चौहान कई स्टोन क्रेशरों का मालिक है और उनकी कई ट्रक भी चलते हैं उन पर गांव वालों ने आरोप लगाए हैं। देखना यह होगा कि आखिर दिव्यांग को न्याय कब मिलता है।