road accident in uttarakhand
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से बड़ी खबर है. बता दें कि यहां एक और हादसा हुआ है. उफनती नदी में एक कार समा गई और लापता हो गई. मौके से एक बैग बरामद हुआ है.
बता दें कि हादसा आज सुबह का है जहां कौड़ियाला के पास एक कार के खाई में गिरने की सूचना मिली है। कार के गंगा नदी में समाने की आशंका जाहिर की जा रही है।
एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण से मिली जानकारी के अनुसार मुनिकीरेती थाना को सूचना मिली कि कौड़ियाला के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई है। खाई में गिरने के बाद वह नदी में गिर गई. बारिश के कारण नदी उफान पर है इसलिए कार का पता नहीं लग पाया है. एसडीआरएफ और पुलिस कार की तलाश कर रही है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
हालांकि अभी दुर्घटनाग्रस्त कार के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। कार के लापता होने के चलते यह जानकारी भी नहीं आ पाई कि वाहन में कितने लोग सवार रहे होंगे।