देहरादून : जिसका भाजपा कांग्रेस को इंतजार था वो इंतजार खत्म हो गया है। जी हां केदारनाथ उपचुनाव की तारीख का चुनाव आयोग ने एलान कर दिया है।
चुनाव आयोग मंगलवार की शाम को झारखंड और महाराष्ट्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. एक तरफ जहां यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने को हैं, वहीं उत्तराखंड के 1 विधानसभा सीट और बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इसके अलावा बिहार के रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे
बता दें कि 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा मे़ं मतदान होंगे और साथ हि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।