रुद्रप्रयाग- बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने को लेकर बड़ी खबर है। बता दे कि 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई की प्रातः 7 बजे वृष लग्न में खुलेंगे। इस दौरान हजारों लाखों श्रद्धालु इसके साक्षी बनेंगे।
बाबा के शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तिथि घोषित की गई है। केदारनाथ रॉवल भीमशंकर लिंग भी इस दौरान मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी तेज हो चुकी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम निर्देश दे चुके हैं.
वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बीते दिनों जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पेज के जरिए दी गई जानकारी में बताया गया था, ‘श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को ब्रह्ममुहुर्त में प्रात 6 बजे खुलेंगे. आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई. जय बदरी विशाल!’