देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत व सुबोध उनियाल के साथ बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम धामी ने वहा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाबा के दर्शन के बाद उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से भी बातचीत की। तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री को दिल खोल कर स्वागत किया। जिससे ऐसा लग रहा है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा कुछ शांत हो गया है।वहीं सीएम समेत उनकी टीम वापस देहरादून लौट गई है।
वहीं देवस्थानम बोर्ड को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बा दें कि शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर देहरादून आकर बड़ा बयान दिया है। सुबोध उनियाल ने कहा कि 30 नवंबर तक देवस्थानम बोर्ड पर सरकार फैसला ले लेगी। तीर्थ पुरोहितों की बातों को लेकर फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि सीएम के साथ केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ बातचीत में सुबोध उनियाल और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।