PM मोदी ने की पहाड़ की पूनम नौटियाल से बात, इसके लिए दी बधाई

बागेश्वर : आज उत्तराखंड के लिए खास दिन है वो इसलिए क्योंकि देश के पीएम ने आज बागेश्वर की एक हेल्थ वर्कर से बात की और पूरे स्वास्थ विभाग को बधाई दी। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी उत्तराखंड के लोगों से बात कर चुके हैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो से।

आपको बता दें कि पीेएम मोदी ने आज रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम के तहत बागेश्वर जिले की हेल्थ वर्कर पूनम नौटियाल से बात की। पूनम बागेश्वर पीएम मोदी से बात कर काफी खुश हैं। बता दें कि पूनम के क्वैराली सेंटर में एएनएम हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बागेश्वर जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण होने पर बागेश्वर के लोगों को बधाई दी। पीएम मोदी ने पूनम नौटियाल से टीकाकरण के अनुभव भी जाने। टीकाकरण के दौरान आई दिक्कतों को जाना। पूनम ने प्रधानमंत्री को बताया कि बारिश के दौरान टीकाकरण में दिक्कत हुई। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ में घर भी बहुत दूर-दूर होते हैं। पहाड़ के 10 किमी के दायरे में जाने में पूरा दिन लग जाता है।

पीएम ने पूनम से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उन्होंने सराहनीय कार्य किया है। पूनम ने बताया कि उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक और टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। पीएम ने पूनम से वैक्सीनेशन के दौरान साथ में तैनात स्टाफ के बारे में भी जानकारी हासिल की।

सीएम पुष्कर धामी ने कही ये बात

मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद सीएम धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात हम सभी को देशहित और समाज हित में सोचने और काम करने के लिए प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री जी ने एक अभिभावक की तरह मार्गदर्शन किया। उनका सक्षम नेतृत्व ही था कि श्सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीनश् अभियान से देश, 100 करोङ वैक्सीनैशन डोज का पड़ाव पार कर चुका है। आज देश एक नये उत्साह और ऊर्जा से आगे बढ रहा ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *