उत्तराखंड अग्निवीर भर्ती रैली VIDEO : एसडीएम बोला- साला इतना मारूंगा की ठीक हो जायेगा

पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार के गबर सिंह कैंप में अग्नीवीरों की भर्ती शुरु हो गई है. बीते दिन कई युवाओं ने दौड़ लगाई और सरकार पर आरोप भी लगाए. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो की पौड़ी के एसडीएम का बताया जा रहा है. इस वीडियो में अग्निवीर भर्ती के बच्चे भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस भर्ती में कमियों को गिनाते हुए युवाओं ने आक्रोश जताया। इस अग्निवीर भर्ती का जगह जगह विरोध अभी भी हो रहा है क्यों कि आरोप है कि भर्ती में 300 में से 8-10 युवाओं को ही लिया जा रहा है इससे युवाओं में आक्रोश है.

वहीं खबर है कि अग्निवीर भर्तियों में युवाओं को सम्मिलित ना करने और प्रमाण पत्र के नाम पर प्रताड़ित करने के विरोध करने कांग्रेस एसडीएम से बात करने पहुंची. आरोप है कि पौड़ी एसडीएम ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव  युवा नितिन बिष्ट से अभद्रता गाली गलौच की जिस पर अब कांग्रेस में उबाल है। हालांकि वायरल वीडियो का मात्र 12 सेकेंड का ही हिस्सा ही वायरल हो रहा हैं। कांग्रेस समेत युवाओं में गुस्सा है.

नितिन बिष्ट ने बताया कि युवाओ के समय से प्रमाणपत्र नही बन पा रहे थे जिस वजह से युवाओ की बात लेकर वो एसडीएम के पास पहुँचे थे लेकिन एसडीएम उनकी बात सुनने की बजाय गुंडई पर उतर आए।। वहीं एसडीएम ने बताया कि कॉंग्रेस नेता के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने में मुकदमा भी कल रात ही दर्ज करवा लिया गया है। एसडीएम ने बताया कि हम देर रात तक अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं के प्रमाणपत्र बना रहे थे इसी बीच एक युवा खुद को कॉंग्रेस नेता बताता हुआ आया और कार्य मे बाधा डालने के साथ साथ हमारे कर्मचारियों को भी धमकाने लगा जिंसके बाद वो लगातार उग्र होता गया जिससे मुझे भी उसकी इन हरकतों से थोड़ा गुस्सा आ गया।

लोगों का और कांग्रेस का कहना है कि पौड़ी एसडीएम का जनता के प्रति ये दुर्व्यवहार खराब है। कैसे जनता अपनी आवाज उठाएगी। उत्तराखंड में जनता की आवाज को दबाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस ने और आम जनता ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड से आग्रह किया है कि पौड़ी एसडीएम पर कार्रवाई की जाए और तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाया.

उत्तराखंड डाकिया इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *