एक बार फिर से पुलिस विभाग से खाकी को दागदार करने का मामला सामने आया है।एक युवती ने एक दारोगा पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया है। वही वो पुलिस कर्मी है की नहीं ये भी स्थिती स्पष्ट की जा रही है। और आरोपों की पुष्टि भी नहीं हुई है। मामले की जांच उच्च अधिकारी द्वारा की जा रही है।
बता दें कि मामला कोतवाली श्रीनगर का है जहां पर तैनात एक दारोगा पर रुद्रप्रयाग की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती ने एसएसपी लोकेश्वर सिंह से शिकायत की है मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है और एक हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
युवती का आरोप है कि उसका एक दोस्त है जो दारोगा है। उसने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।मामले में बीते साल अगस्त में महिला थाना श्रीनगर में केस दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच एक महिला एसआई कर रही थी. लेकिन कुछ समय बाद कोतवाली के एक एसआई का फोन आया और बताया कि मामले की जांच अब वो कर रहा है.
युवती का आरोप है कि एसआई ने बयान दर्ज करने के लिए उसे कमरे में बुलाया और तीन-चार दिन मामले में समझौते का दबाव बनाया।इसी बीच एक दिन एसआई ने कहा कि वो उसे पसंद करता है और शादी करेगा. युवती का आरोप है कि एसआई एक दिन उसे एक होटल में ले गया और और उसके साथ संबंध बनाए।
वहीं इस मामले में एसएसपी ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है और एक सप्ताह में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद और आरोप की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।










