मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज श्री कोट अंकिता के घर पहुंचे और उनके माता-पिता मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता पिता को आश्वासन दिया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा।
आपको बता दें कि अंकिता भंडारी का घर पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट गांव में है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अंकिता के घर पहुंचे और अंकिता के माता-पिता से बातचीत की। वहीं एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पहले सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की थी।
आपको बता दें कि अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर को चीला नहर से मिला था। अंकिता भंडारी के तीनों हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में है। एसाईटी उनसे पूछताछ कर रही है।
सीएम धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए डीआईजी पी रेणुका के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। 30 सितंबर को एसआईटी ने तीनों आरोपियों को जेल से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।