हटाए गए DFO की चिट्ठी वायरल, कहा-मुझे राजनीतिक दबाव और धमकियां मिल रही थी, हरक पर खड़े हुए सवाल

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग से हटाए गए DFO IFS दीपक सिंह की चिट्ठी वायरल होने से वन विभाग समेत उत्तराखंड की राजनीति में सनसनी फैल गई है और एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री और वन मंत्री हरक सिंह रावत चर्चाओं में आ गए हैं। डीएफओ दीपक सिंह ने चिट्ठी में खुद को हटाए जाने के पीछे वजह कई राजनीतिक दबाव और धमकियां मिलने की बात लिखी है। इससे हरक सिंह रावत फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं।उत्तराखंड डाकिया में इस मुद्दे से जुड़े कई खबरें प्रकाशित की गई थी।

लैंसडाउन वन प्रभाग से वन मंत्री हरक सिंह रावत ने तत्कालीन DFO दीपक सिंह को अवैध खनन कराने के आऱोप में वन मुख्यालय अटैच कर दिया था। IFS दीपक सिंह ने वन मंत्री के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। दीपक सिंह ने खुद को हटाया जाने को गलत बताया। चिट्ठी में दीपक सिंह ने मंत्री हरक सिंह का नाम लिखे बिना चिट्ठी में साफ किया है कि उन्हें राजनीतिक दबाव और धमकियां मिल रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कुछ दूसरे काम रोकने के चलते भी उन्हें निशाना बनाया गया है। चिट्ठी में लिखा है कि उनके खिलाफ ना तो कोई जांच में तथ्य सामने आए हैं और ना ही कोई गंभीर बात कही गई है।

इसके बावजूद भी उन्हें बिना तथ्यों के ही DFO पद से हटाने के आदेश कर दिए गए। डीएफओ ने अवैध खनन होने की बात भी स्वीकारी है और जांच टीम ने इसकी पुष्टि की है। DFO की चिट्ठी से हड़कंप मच गया है। DFO दीपक सिंह ने इस मामले की फिर से जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि एक बार फिर से इसकी जांच कराएं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पहाड़ समाचार ने पहले ही यह सच्चाई उजागर कर दी थी कि डीएफओ को हरक ने इसलिए हटाया क्योंकि वो उनकी राह में रोड़ा बन रहे थे। DFO की चिट्ठी से अब पूरा मामला सामने आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *