आज होलिका दहन है और कल होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। हालांकि इस दौरान पुलिस फोर्स जनता की सुरक्षा में तैनात रहेगी लेकिन इस बीच पौड़ी से बड़ी खबर पुलिस कर्मियों को लेकर सामने आ रही है। जहां एक पूरी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों के रंग में भंग पड़ गया है.
खबर है कि श्रीनगर गढ़वाल की बाजार चौकी के कुछ कर्मियों का होली पर शराब के लिए निमंत्रण संबंधी ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने पूरी श्रीनगर बाजार चौकी को सस्पेंड कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी का कहना है कि श्रीनगर बाजार चौकी के कुछ कर्मियों का होली के पर्व पर शराब का सेवन करने के संबंध में आमंत्रण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका संज्ञान लेकर प्रथमदृष्टया बाजार चौकी के सभी कर्मियों को सस्पेंड करके लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही चौकी में तैनात सभी होमगार्ड को भी होमगार्ड के जिला कमांडेंट को वापस कर दिया गया है.
वहीं एसएसपी ने कहा कि ऑडियो क्लिप की जांच की जा रही है कि आखिरकार ऑडियो में कौन पुलिसकर्मी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.