पौड़ी गढ़वाल : पौडी जिले के धुमाकोट क्षेत्र से बुरी खबर है। बता दें कि धुमाकोट के प्राथमिक विद्यालय धुमाकोट के नजदीक एक कार खाई में जा गिरी। जानकारी मिली है कि कार में पांच लोग सवार थे। जिनमे से दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। इन घायलों में दोनों महिलाएं ही शामिल है। वहीं इश घटना पर धुमाकोट इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि कार दुर्घटना में घायल दोनों महिलाएं देवलधार निवासी है। कार धुमाकोट से रामनगर जा रही थी, रोड पर कोहरा होने के कारण दुर्घटना का होना बताया जा रहा है।
पौड़ी गढ़वाल ब्रेकिंग : धुमाकोट में खाई में गिरी कार, 5 लोग थे सवार
