देहरादून : बीते कई दिनों से लैंसडाउन विधायक और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच ठनी हुई है। लैंसडाउन से विधायक दिलीप सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की शिकायत सीएम को पत्र लिखकर की थी जिसके बाद से दोनों के बीच खुलकर रार सामने आ रही है।
वहीं खबर है कि हरक सिंह रावत लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और वह अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को चुनाव के मैदान में उतारना चाहते हैं तो कहीं ऐसा तो नहीं कि वह अपनी पुत्रवधू को लैंसडाउन से विधायकी का चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसको लेकर भी दोनों के बीच बन नहीं रही है। खुद भी हरक चार विधानसभा सीट यम्केश्वर, डोईवाला, केदारनाथ और लैंसडाउन से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं जिससे कहीं ना कहीं दिलीप सिंह रावत को अपना टिकट खोने का डर है।
बीते दिन भाजपा कार्यालय पहुंचे दिलीप सिंह रावत ने मीडिया को ऐसा बयान दिया कि जिससे वीडियो वाले भी खूब हंसे और समझने वाले समझ गए कि उन्होंने किस पर वार किया है। दिलीप सिंह रावत ने टिकट दावेदारी और कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर को लेकर कहा कि उनकी पार्टी भी एक है और पत्नी भी एक है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पत्नी के विकल्प की तौर पर उनके पास एक ही पत्नी है लेकिन औरों के पास बहुत सारे विकल्प हैं।
अब यह बयान देकर उन्होंने किस को ताना मारा है ये तो वही जानें। लेकिन जो समझे हैं वो समझ गए हैं लेकिन सब चुप्पी साधे हैं।