उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, दूल्हे की बुआ-भाई समेत इतने लोगों की मौत

पौड़ी गढ़वाल से गाजियाबाद जा रही बारातियों की एक बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार तीन लोंगो की मौत हो गई।जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।मृतकों में दूल्हे की बुआ व भाई शामिल हैं।तीनों मृतक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं। बारात दुल्हन को लेकर वापस गाजियाबाद लौट रही थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात की गाड़ी मिनी बस संख्या UP14 JT- 5234 जो अदालीखाल धूमाकोट से नंन्दगाँव गाजियाबाद को जा रही थी, जिसमे कुल 21 यात्री सवार थे। शंकरपुर चौकी पौड़ी गढवाल चैक पोस्ट से एक कि0मी0 मरचूला की तरफ करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिंह मेहता द्वारा मय पुलिस, एफ.एस.टी. टीम व बैरियर में मौजूद I.T.B.P के जवानों के साथ मय आपदा एवं राहत बचाव सामग्री के तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को रेस्क्यू कर रोड मे लाया गया, तथा एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से रेस्क्यू किए गए घायलों को तत्काल उचित उपचार हेतु रामनगर चिकित्सालय मे भेजा गया।तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *