भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता पर नौकरी परमानेंट दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म और शोषण करने का आरोप, मुकदमा दर्ज, पद से बर्खास्त

उत्तराखंड में लगातार दुष्कर्म और शिक्षक के मामले सामने आ रहे हैं.  अभी हाल ही में‌ सल्ट में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग के साथ रेप का‌ आरोप लगा और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।

वहीं अब  ऐसे ही अपराध में एक और भाजपा नेता का नाम सामने आया है जिससे पार्टी की किरकिरी तो हुई है विपक्ष को भी बोलने का मौका मिल गया है।

ताजा मामला नैनीताल का है जहाँ नैनीताल की लालकुआं विधान सभा के रहने वाले मुकेश बोरा जो की दुग्ध संघ के अध्यक्ष है, उन पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. मुकेश बोरा पर ये आरोप दुग्ध संघ में काम करने वाली एक विधवा महिला ने लगाए हैं.

पीड़ित महिला ने नैनीताल एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश लालकुआं पुलिस को दिए. जिसके बाद आरोपी बीजेपी नेता पर रेप और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किय है. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता निवासी एक विधवा महिला ने भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता पर नौकरी परमानेंट दिलाने का झांसा देकर उसे दुष्कर्म और शोषण का आरोप लगाया है.

वहीं इस मामले में पीड़ित ने एबीपी लाइव को बताया कि भाजपा नेता मुकेश बोरा ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और डराया धमकाया और कहा कि अगर अपनी आवाज खोलेगी तो जान से मरवा दुंगा इसलिए तुझे चुप रहना होगा. महिला ने बताया कि उसके साथ कई बार रेप किया गया. उसके बाद मुकेश बोरा ने एक अन्य व्यक्ति के साथ भी संबंध बनाने का दबाव बनाया था.

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुकेश बोरा नाम के व्यक्ति के खिलाफ एक महिला ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

वहीं बीजेपी नेता के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद दुग्ध संघ ने मुकेश बोरा को उनके बाद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं अभी तक बीजेपी की और से कोई कार्रवाई नहीं हुई.वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मुकेश बोरा को पार्टी निष्कासित कर सकती है।

मुकेश बोरा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि ये भाजपा की सरकार है. इसमें कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी हो किसी भी दल से हो. हम महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर हमेशा से सख्त हैं. बीजेपी की सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को हर हाल में रोकना चाहती है, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *