सीएम धामी के सामने ही मंत्री धन सिंह और डीएम पर बिफरे विधायक, जमकर लगाई क्लास

चम्पावत : आज सीएम धामी चंपावत दौरे पर गए थे। सीएम ने वहां आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान सीएम के साथ आपदा मंत्री धन सिंह रावत और लोहाघाट विधायक पूरन फत्र्याल समेज डीएम और तमाम अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान विधायक पूरन का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। विधायक ने सीएम के सामने ही मंत्री धन सिंह रावत और डीएम को जमकर फटकारा। विधायक अपनी ही सरकार के मंत्री और जिलाधिकारी पर बरस पड़े। उन्होंने पहले आपदा मंत्री धन सिंह रावत को खरी-खोटी सुनाई और साथ ही जिलाधिकारी पर सरकार मे गलत आंकड़े भेजकर गुमराह करने का आरोप भी लगाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत पहुंचने के बाद सबसे पहले नगर से लगे तेलवाड़ा गांव पहुुंचे जहां उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों के स्वजनों का हाल जाना और उन्हें सांत्वना दी। बाद में उन्होंने सर्किट हाउस में आपदा प्रबंधन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने अपना गुस्सा आपदा मंत्री धन सिंह रावत पर उतार दिया। उन्होंने आपदा राहत कार्यों में देरी होने का आरोप लगाया। कहा कि मंत्री उन्ही स्थानों पर आपदा का दौरा कर रहे हैं, जहां चॉपर उतर सके। कहा कि उनकी विधानसभा में इस आपदा से सात लोगों की जान गई है लेकिन उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने जिलाधिकारी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने सीएम की मौजूदगी में ही डीएम शासन को फर्जी आंकड़े भेजने का आरोप लगाया। विधायक फत्र्याल ने कहा कि वह पीडि़तों को ढाढ़स बंधाने हर क्षेत्र में गए और लोगों को हर संभव सहायता व्यक्तिगत रूप से देने का प्रयास कर रहे है। लेकिन डीएम और प्रशासनिक अमला बिना उन क्षेत्रों में जाए सीएम के सामने फर्जी आंकड़े पेश कर रहा है। सुल्ला क्षेत्र में चार लोग आपदा में हताहत हुए लेकिन प्रशासन का एक भी बड़ा अधिकारी वहां नहीं पहुचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *