weather alert in uttarakhand
देहरादून : देहरादून समेत कई जिलों में बीते दिन भारी बारिश हुई जिससे कई जगहों पर पानी भर गया. वहीं राजपुर रोड पर बड़ी अनहोनी होने से बच गई. दों कारों पर विशालकाय पेड़ गिर गया, गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं बता दें कि सबसे ज्यादा बारिश मोहकमपुर क्षेत्र में हुई यहां 113 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक है।
वहीं अभी लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है खास तौर पर देहरादून समेत कई पहाड़ी जिलों के लोगों को. जी हां बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है, वहीं मंगलवार और बुधवार को दून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने इसी के साथ 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, दून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे के भीतर दून के मोहकमपुर में 113 मिमी, मसूरी में 74.50 और ऋषिकेश में 46 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है।