पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में आज सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान भी हरीश रावत के साथ मौजूद रहे। हरीश रावत ने गन्ना किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की और साथ ही आपदा पीड़ितों को भी उचित मुआवजा देने की मांग की।
आज मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर किसानों की समस्या से अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदयाल, विधायक वीरेंद्र जाती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, सुरेंद्र अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी मौजूद रहे।