देहरादून-उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चार पद रिक्त हैं। इन सभी पदों को भरने के लिए भाजपा संगठन की ओर से कवायद की जा रही है। विधायकों का सीएम से मिलने का सिलसिला भी जारी है. हर कोई सीएम की गुड बक्स में आना चाहता है। वहीं इस मुद्दे पर सीएम का बयान सामने आया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ संगठन स्तर से होता है। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
वही इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी ने कहा कि यह सिर्फ एक शिगूफा है। गरिमा दसौनी ने कहा कि मंत्रिमंडल की विस्तार की बात पिछले ढाई सालों में सीएम धामी समेत संगठन कई बार कह चुके हैं। पहले ही जो आधा दर्जन मंत्री मंत्रिमंडल में है वह काम नहीं कर रहे हैं। तो आधा दर्जन और मंत्री लाकर कौन सी प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी।
आपको बता दें कि धामी सरकार के गठन के वक्त मंत्रियों के तीन पद रिक्त थे। उसके बाद एक कैबिनेट मंत्री के निधन के बाद एक और पद रिक्त हो गया। मंत्रिमंडल में जगह पाने को लेकर भाजपा के तमाम विधायक अपने स्तर से जोर आजमाइश में जुटे हैं।