देहरादून- लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। आज पांचो लोकसभा सीटों पर कार्यालय का शुभारंभ दुष्यंत कुमार गौतम और सीएम धामी ने किया है लेकिन अभी यह सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर भाजपा क्या किसी नए चेहरे को प्रत्याशी बनाएगी या पुराने चेहरे पर ही दाव खेलेगी।
वहीं कांग्रेस पर टिकट बंटवारे को लेकर हमला करते हुए प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि जहां तक प्रत्याशियों की बात है कांग्रेस में तो एक परिवार ने घोषणा करनी होती है जो वहां का एटीएम का काम करता है उसे टिकट दिया जाएगा लेकिन भाजपा में लोकतंत्र है। दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा में प्रदेश वालों से भी पूछा जाएगा । सर्वे करने के बाद में पार्लियामेंट्री बोर्ड है वह बोर्ड निर्धारित करेगा तब उम्मीदवार घोषित होगा।
बता दे कि बीते दिनों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने पैसे ना होने और चुनाव न लड़ने की बात कही थी उन्होंने कहा था कि आजकल चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं जो कि उनके पास नहीं है. इसके बाद कांग्रेस की जमकर किरकिरी हुई थी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा था कि गोविंद सिंह कुंजवाल भाजपा में शामिल हो जाए उन्हें ₹1 देना नहीं पड़ेगा.