देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में साल के आखिरी दिन आज 12 बजे से विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में राज्य कैबिनेट की बैठक शुरु हो गई है। साल के आखिरी कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव आ सकते हैं और कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
सूत्रों के मुताबिक राज्य आंदोलनकारियों को उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 6:30 आरक्षण का प्रस्ताव सहित कोविड-19 पर नई स्वास्थ्य नीति का प्रस्ताव तथा विभिन्न विभागों में सेवा संशोधित नियमावली ऊपर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। साथ ही चुनावी समय में कुछ अन्य जनहित के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है।











