देहरादून : उत्तराखण्ड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी के खिलाफ भाजपा नेत्रियों की शिकायत पर षडयंत्र के तहत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर इस पूरे प्रकरण पर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि बीते दिनों फिक्की फ्लो की अध्यक्षा नेहा शर्मा ने गरिमा दसौनी के खिलाफ देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को तहरीर सौंपी थी। इसी के साथ इससे पहले कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने उनकी निजता का हनन करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को तहरीर सौंपी थी लेकिन गरिमा दसौनी के खिलाफ ही रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही विपक्ष भाजपा पर हमलावर है।
गरिमा तो सोनी समेत विपक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए उल्टा उन्हीं पर मुकदमा दर्ज किया जबकि सबसे पहले उन्होंने तहरीर सौंपी थी। फिक्की फ्लो की अध्यक्षा नेहा शर्मा ने गरिमा दसौनी समेत उनकी बेटी का एक होटल का सीसीटीवी फुटेज वीडियो निकालकर उस का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिससे गरिमा दसोनी और उनकी बेटी आहत हुईं थी और उन्होंने उनकी निजता का हनन का आरोप लगाया था।