मसूरी : पर्यटक स्थलों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की और सख्ती बढ़ाई तो वहीं पुलिस द्वारा भी मीटिंग रखी गई और अधिकारियों को पर्यटक स्थलों पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए। नया आदेश के तहत शुक्रवार से आरटीपीसीआर रिपोर्ट, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी कागज दिखाने पर ही एंट्री दी जा रही है। बावजूद इसके इन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली। देहरादून होते हुए मसूरी की तरफ चले वाहनों की देहरादून-मसूरी हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिससे पुलिस समेत खुद वाहन में सवाल लोगों के पसीने छूट गए। शनिवार को मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट पर पुलिस पर्यटकाें की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज की चेकिंग कर रही है। वीकेंड पर मसूरी जाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। जिस वजह से कुठाल गेट से मैक्स हॉस्पिटल तक गाड़ियों का करीब 10 किमी लंबा लंबा जाम लग गया है।
इस भीड़ को छंटाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए हैं। कर्फ्यू में ढील देने पुलिस कर्मियों के लिए मुसीबत बन गया है। क्योंकि गाइड लाइन का पालन कराने के साथ ही मास्क चेकिंग और ट्रैफिर चेकिंग पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।