मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के आरेंज अलर्ट को देखते हुए कल यानी बृहस्पतिवार 12 सितंबर को चमोली जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में डीएम ने अवकाश घोषित कर दिया है।साथ ही नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। चमोली, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जिलों में बृहस्पतिवार को कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।