देहरादून। उत्तराखंड में इस मानसून में भारी बारिश से कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है इसके चलते आज प्रातः काल शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चाधिकारियों, आपदा सचिव, जिलाधिकारियों को रुद्रप्रयाग, चमोली और अन्य जिलों में हुई अतिवृष्टि पर राहत और बचाव कार्यों के लिए जरूरी निर्देश देते है और मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों, अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
आपको बता दे कि बागेश्वर,चमोली,चंपावत देहरादून पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर जिसमें जोशीमठ, काशीपुर, मुनस्यारी, चकराता, डोईवाला, सोनप्रयाग, कपकोट, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोलीहाट, किच्छा, खटीमा, लोहाघाट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।









