देहरादून : उत्तराखंड में मानसून अभी दस्तक नहीं दी है लेकिन प्री मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड के पहाड़ से मैदानी क्षेत्रों में रविवार से 15 जून तक वर्षा अकाशी बिजली चमकने ओलावृष्टि और कहीं-कहीं पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत 7 जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने दी जानकारी।
देहरादून उत्तरकाशी टिहरी पौड़ी हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल जनपदों में मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जबकि अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने का अंदेशा है ऐसे क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।