देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। हर कोई उन्हें नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है। अब एक वीडियो सामने आया है जो इस हेलीकाप्टर के क्रैश होने से पहले का है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ स्थानीय पर्यटकों ने बनाया था। इसमें देखा जा सकता है कि क्रैश होने से पहले हेलीकाप्टर काफी नीचे उड़ रहा था और वहां पर घने बादल छाए थे। माना जा रहा है कि बुधवार को जब ये हेलीकाप्टर क्रैश हुआ उस वक्त मौसम बेहद खराब था और पायलट को शायद देखने में काफी दिक्कत आ रही होगी।
चश्मदीदों का कहना है कि हेलीकॉप्टर गिरने पर बड़ा धमाका हुआ और आग की लपटों के साथ धुआं उठा। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। पानी की बाल्टी भरकर लाए और आग बुझाने की कोशिश की। पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।