Home / उत्तराखंड / देहरादून / रायपुर की मयूर विहार चौकी पुलिस ने 1 वारंटी को किया गिरफ्तार

रायपुर की मयूर विहार चौकी पुलिस ने 1 वारंटी को किया गिरफ्तार

देहरादूनर : रायपुर की मयूर विहार चौकी पुलिस ने 1 वारंटी को गिरफ्तार किया है.

दरअसल देहरादून एसएसपी ने थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी के दिशा निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत एसपी सिटी और नेहरु कॉलोनी सीओ के मार्गदर्शन औरथानाध्यक्ष रायपुर के निर्देशन में NBW के निस्तारण व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए आज थाना रायपुर पर पुलिस टीमों का गठन कर थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत पुलिस टीम एसआई सतबीर सिंह मय कानि० 1041 संदीप सिंह व कॉन्स0 157 आशीष सिंह के शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व वारन्ट की तामील में सहस्त्रधारा रोड ब्रह्मावाला खाला में मामूर थे तो वारण्टी शुभम सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी सहस्त्रधारा रोड ब्रह्मावाला, शालिनी स्कूल के पास मिला जिसको वारंट के सम्बन्ध में बताकर गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। वारन्टी को मा०न्यायालय देहरादून पेश किया जायेगा।

*नाम पता वारंटी
शुभम सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी सहस्त्रधारा रोड ब्रह्मावाला थाना रायपुर जनपद देहरादून

*पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक सतबीर सिंह, मयूर विहार चौकी प्रभारी
2- का0 1041 संदीप सिंह
3- का0 157 आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *