विपिन रावत मर्डर केस में देहरादून की नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी विनीत अरोड़ा की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा और कार को भी सीज कर लिया गया है।
पूरे मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने करते हुए बताया कि लड़ाई झगड़े की शुरुआत हत्यारोपी की पत्नी ने विपिन रावत की दोस्त से की थी। हत्यारोपी की पत्नी ने बिपिन रावत के दोस्त पर कुछ अभद्र कमेंट किए थे। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद विनीत अरोड़ा बेसबॉल का डंडा लेकर विपिन रावत पर प्रहार करता है जिससे वह गंभीर रूप से घायल होता है और बीते दिन उसकी मौत हो जाती है जिसके बाद धरना प्रदर्शन होता है और दलीप सिंह कुंवर लक्खीबाग चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर देते हैं।
वहीं एसएसपी का कहना है कि इस मामले में अन्य जो भी लोग इसमें शामिल थे अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।