देहरादून- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के बाद लगी आग की लपटें अभी शांत नहीं हुई हैं। पहले प्रीतम सिंह और अब कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बड़ा ऐलान किया है।
विधायक हॉस्टल में अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रताप नगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि जो भी बयान सदन के अंदर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया है वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री टिहरी और उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री हैं। जो जिला योजना की बैठक और जो अन्य बैठकें करते हैं उनके द्वारा होने वाली सभी बैठकों का बहिष्कार करता हूं । उन्होंने कहा कि जब तक वह प्रभारी मंत्री रहेंगे वह उनकी किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।